हापुड़, मई 29 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में गुरुवार की दोपहर को लखनऊ एसटीएफ टीम फर्जी मार्कशीट खोटाले के प्रकरण की जांच करने के लिए पहुंची। टीम को देखकर विश्वविद्यालय का स्टॉफ दीवार कूदकर मौके से फरार हो गया। कुछ शिक्षकों को हिरासत में लेकर टीम पूछताछ कर रही है। पूरे मामले की जांच अब एसटीएफ की टीम करेगी। बता दें मोनाड विश्वविद्यालय के मालिक विजेंद्र सिंह हुड्डा के आदेश पर ही हरियाणा में फर्जी मार्कशीट बनाने का काम किया जा रहा था। जिसमें वो छात्रों से मोटी रकम वसूल कर उनको फर्जी मार्कशीट बना कर दे दिया करते थे। 17 मई की दोपहर को एसटीएफ सीओ संजीव कुमार दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर मालिक विजेंद्र हुड्डा समेत दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद हरियाणा के फरीदाबाद से आरोपी राजे...