प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। कृष्णचंद पांडेय की नौ वर्षीय बेटी आराध्या के अपेंडिक्स का गलत ऑपरेशन करने वाले अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच तेज कर दी है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जायसवाल ने बताया कि 10 अक्तूबर को दोनों पक्षों को बातचीत के लिए सीएमओ कार्यालय बुलाया गया है। निजी अस्पताल के प्रबंधन से आराध्या के इलाज से संबंधित सभी रिकॉर्ड भी तलब किए गए हैं। कृष्णचंद पांडेय ने रविवार को एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से आराध्या के गलत ऑपरेशन किए जाने के बारे में बताया था और न्याय की गुहार लगाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...