फतेहपुर, जुलाई 17 -- फतेहपुर। कोराई स्थित एक जमीन के मामले में अधिवक्ता आदित्य शर्मा के साथ इन्टेलीजेंस विंग प्रभारी के द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा गठित जांच कमेटी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। जिसमें इन्टेलीजेंस विंग प्रभारी को अधिवक्ता को अपमानित करने का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कर निलंबित किए जाने की मांग की है। वहीं डीबीए अध्यक्ष संग अधिवक्ता सीओ दफ्तर पहुंच कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर एसपी को रिपोर्ट सौंपे जाने की मांग की। सीओ सिटी ने पीड़ित अधिवक्ता का बयान दर्ज करते हुए जल्द रिपोर्ट भेजने का भरोसा दिया है। बता दें कि कोराई गांव निवासी अधिवक्ता आदित्य शर्मा की पैतृक जमीन का मामला कोर्ट ने विचाराधीन है। प्रकरण को लेकर अधिवक्ता शनिवार को थाना समा...