धनबाद, अक्टूबर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में आदित्य कुमार वर्मा की मौत के मामले में शुक्रवार को जांच कमेटी ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की और उनका लिखित बयान लिया। निदेशक प्रमुख के निर्देश पर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सुनील के नेतृत्व में बनी टीम मामले की जांच कर रही है। टीम पाटलिपुत्र नर्सिंग होम का पक्ष जानने अस्पताल जाएगी। बता दें कि मृतक के पिता संजय वर्मा ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को मामले की शिकायत की थी। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। पिता के अनुसार 29 जून 2024 को पेट दर्द की शिकायत पर आदित्य को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद अगले दिन उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। बताया गया था कि पेट में संक्रमण है। 5 जुलाई को ...