आरा, फरवरी 18 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से विगत दो वर्षों में जारी मूल प्रमाण पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र की जांच को ले गठित विवि तीन सदस्यीय कमेटी के संयोजक ने परीक्षा विभाग से संचिका की मांग की गयी है। संयोजक प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र भेज विगत दो वर्षों में कितने औपबंधिक और मूल प्रमाण पत्र विवि द्वारा निर्गत किया गया है इसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा है। मालूम हो कि पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने पिछले दिनों कुलपति को आवेदन देकर निर्गत प्रोविजनल और मूल प्रमाण पत्र के जांच की मांग की थी। आवेदन की प्रतिलिपि राजभवन को भी भेजी थी। राज्यपाल सचिवालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए पत्र जारी किया था। बता दें कि अजय कुमार तिवारी ने विगत दो साल में निर्गत हुए प्रमाण पत्रों और उसकी राशि की ...