अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ने वाली है। कालेज के प्रिसिंपल के खिलाफ हुई शिकायत पर डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजूकेशन के यहां से आई तीन सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को कालेज पहुंचकर जांच किया। इस जांच के बारें में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। वहीं प्रिसिंपल के खिलाफ हुई एक अन्य शिकायत पर लोकायुक्त ने प्रमुख सचिव को जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने के लिए कहा है। मेडिकल कालेज के छह विभागाध्यक्षों ने नौ सितम्बर को प्रिसिंपल के खिलाफ प्रमुख सचिव के यहां शिकायत किया था। शिकायत में कालेज प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए गये थे। शुक्रवार को जांच के लिए आई कमेटी को इसी शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है। विभागाध्यक्षों ने अपने शिकायती पत्र में ...