कौशाम्बी, जून 14 -- सूबे के बहुचर्चित लोंहदा कांड की जांच करने कौशाम्बी पहुंची राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने शुक्रवार को घंटे भर तक सर्किट हाउस में एसडीएम सिराथू और सीओ से पूछताछ की। इस दौरान पूरे घटनाक्रम की बिंदुवार जानकारी ली। बालिका के बयान, दर्ज हुए सभी मुकदमों और सुसाइड नोट की कॉपी कब्जे में ली। आयोग के अध्यक्ष को भेजी जाने वाली जांच रिपोर्ट के साथ यह कॉपियां भी संलग्न की जाएंगी। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की पांच सदस्यीय जांच कमेटी में आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, सदस्य विनोद कुमार सिंह, बालक दास, ऋचा राजपूत और अशोक कुमार शामिल हैं। शुक्रवार की सुबह बालिका, उसके परिवार तथा ग्रामीणों का बयान लेने से पहले मंझनपुर स्थित सर्किट हाउस में कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ व सीओ सत्येंद्र तिवारी को तलब किया। दोनों अ...