रुडकी, अगस्त 7 -- नगर निगम में लीज पर दिए गए फ्लैट के नामांतरण को लेकर हुए कथित घोटाले में बुधवार को जांच कमेटी ने एक कर्मचारी के बयान दर्ज किए। कर्मचारी ने जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर इस मामले में अपना पक्ष रखा। रामनगर निवासी विशाल गांधी ने नगर निगम के दो कर्मचारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने लीज का फ्लैट नाम करने के नाम पर उसे 3.50 लाख रुपये की रसीद दी, जबकि वास्तव में उनसे 5.50 लाख रुपये की वसूली की गई। शिकायत के बाद इस मामले में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, जो प्रकरण की जांच कर रही है। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि एक कर्मचारी ने बयान दर्ज कराते हुए जांच समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा है। दूसरे कर्मचारी को भी जल्द ही अपना पक्ष रखना होगा। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। व...