कुशीनगर, जून 19 -- कुशीनगर। बोर्ड परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका का बंडल गायब होने के बाद प्रबंध संचालक द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम के समक्ष निलंबित प्रधानाचार्य उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रख रहे हैं। ऐसे में कमेटी ने चौथी बार नोटिस जारी कर अंतिम मौका देते हुये 22 जून को उपस्थित होकर अपना पक्ष देने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के दौरान पिछले 07 मार्च को प्रथम पाली हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा जनता इण्टरमीडिएट कॉलेज सोहसा मठिया में आयोजित हुई। परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को उप संकलन केन्द्र बुद्ध इण्टरमीमिएट कॉलेज कुशीनगर पर परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक व कार्यवाहक प्रधानाचार्य कपिल देव प्रसाद पहुंचाने के लिए बाइक से लेकर जा रहे थे कि रास्त...