फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद। दिल्ली धमाके की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को आरोपी डॉ. मुजम्मिल के अल-फलाह यूनिवर्सिटी के घर के साथ-साथ उसके किराए के कमरों को भी फिर से खंगाला। पुलिस टीम को देखकर इस दौरान मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे। रविवार दोपहर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची थी। टीम को दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी लीड कर रहे थे। इस दौरान पुलिस के साथ स्थानीय अपराध जांच शाखा की टीम भी थी। पुलिस टीम ने डॉ. मुजम्मिल के धौज स्थित किराए का मौका मुआयना किया। यहां से जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 358 किलो अमोनियम नाइट्रेट, कारतूस और हथियार बरामद किए थे। धौज के बाद पुलिस टीम फतेहपुर तगा भी पहुंची। यहां पर पुलिस अलफलाह यूनिवर्सिटी के मौलवी इश्तियाक के घर पर पहुंची। आरोपी डॉ.मुजम...