नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दिल्ली दंगा मामला नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कड़कड़डूमा कोर्ट ने साल 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़ी तीन शिकायतों में आगे की जांच के आदेश का पालन न करने पर दिल्ली पुलिस आयुक्त से व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षरित रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। मामला दयालपुर थाना क्षेत्र का है। जहां फरवरी 2020 में हुई हिंसा से जुड़ी एक प्राथमिकी में अदालत ने 21 जनवरी 2025 को आगे की जांच का आदेश दिया था। अदालत ने अब पाया कि पुलिस ने उस आदेश का अनुपालन किए बिना तीसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल कर दिया है, जिसमें पहले की कुछ शिकायतों को हटाने की बात कही गई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह की अदालत ने कहा कि यह स्पष्ट है कि पहले से अस्पष्ट तथ्यों वाला यह मामला अब इस पूरक ...