लोहरदगा, अगस्त 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला परिवहन अधिकारी जया संखी मुर्मू के नेतृत्व में शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील डीटीओ ने की। इसमें जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अमृत एश्वर गिरी, रोड इंजीन एनालिस्ट कृष्ण कुमार गुप्ता, ट्रैफिक इंचार्ज शंकर मार्डी और सुधीर सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। व्यस्त चौराहों और मुख्य मार्गों पर वाहनों के दस्तावेज़, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट-सीट बेल्ट का प्रयोग, ओवरलोडिंग और नशे में ड्राइविंग जैसी प्रमुख बिंदुओं की गहन जांच की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 37 वाहनों से लगभग एक लाख बीस हजार का जुर्माना वसूला गया। टीम ने...