साहिबगंज, अगस्त 27 -- साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह विशेष टिकट जांच अभियान रेलवे मजिस्ट्रेट राहुल कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक व दो पर टिकट जांचकर्मीयों के सहयोग से चले जांच अभियान के दौरान कई बेटिकट यात्री स्टेशन पर पकड़े गये तों कुछ को ट्रेन से उतरने के दौरान पकड़ा गया। इसके अलावा बिन बुक कराये गये सामानों को भी पकड़ कर जुर्माना किया गया। सभी बेटिकट यात्रियों से जुर्माना लिया गया। इस दौरान 65 बेटिकट यात्री व बिना बुक किये गये सामान के साथ यात्री को पकड़ा गया जिनसे बतौर जुर्माना 25 हजार वसूला गया। मौके पर स्टेशन मास्टर राजहंस पाठक, जीके साह सहित कई टिकट जांच कर्मी व आरपीएफ कर्मी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...