दुमका, फरवरी 17 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर परिवहन पदाधिकारी की ओर से वाहन जांच अभियान चलाकर तीन अवैध बोल्डर लदे हाईवा, चिमनी ईंट व धान लदे पांच वाहनों को जब्त किया गया है। रविवार को अहले सुबह दुमका परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली, मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार, शिकारीपाड़ा अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर व शिकारीपाड़ा पुलिस ने दुमका रामपुरहाट मार्ग में शिकारीपाड़ा व पिनरगड़िया के बीच वाहनों की जांच कर बगैर चालान सहित पर्याप्त दस्तावेज के परिवहन करते हुए जब्त किया। प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध पत्थर, चिमनी ईंट, धान कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरोह बनाकर अवैध बोल्डर,स्टोन चिप्स परिवहन कराया जा रहा है,जिससे न सिर्फ सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है, बल्कि अवैध परिवहन से दुर्घट...