मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। जमीनों के खेल में शासन द्वारा सस्पेंड किए गए मुरादाबाद के डिप्टी नगर आयुक्त राजकिशोर अपने कारनामों से लगातार चर्चा में रहे हैं। यहां तैनाती के दौरान जांच अफसर के साथ अभद्रता और सोशल मीडिया ग्रुप पर अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया था। मामले ने तूल पकड़ा तो नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने उनके सारे अधिकारी छीन लिए थे। इसी प्रकार कार्रवाई से बचने के लिए डिप्टी नगर आयुक्त ने डिस्पैच रजिस्टर में भी खेल कर डाला था। यही नहीं नगर आयुक्त को बिना बताए आफिस से लंबे समय तक गैर हाजिर रहने के मामले में भी वह विभाग में चर्चा में रह चुके हैं। नगर विकास मंत्री एके शर्मा के मुरादाबाद आगमन के दौरान वह अचानक सर्किट हाउस में प्रकट हो गए थे। उनसे मिलने के लिए काफी प्रयास भी किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके थे। लाल बाग काली माता मंद...