श्रावस्ती, जनवरी 28 -- श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को थानों में नियुक्त आईजीआरएस नोडल अधिकारी व पोर्टल पर कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की। एसपी ने पहले सभी लंबित आईजीआरएस शिकायतों का थानावार विवरण प्राप्त कर उसकी समीक्षा की। साथ ही निस्तारित की गई शिकायतों की गुणवत्ता को परखा। एसपी ने आईजीआरएस फीडबैक के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि कोई भी आईजीआरएस डिफाल्टर न होने पाए। इस मौके पर एएसपी प्रवीण कुमार यादव, सीओ भिनगा संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...