मैनपुरी, मार्च 8 -- किशनी क्षेत्र के ग्राम सिंगनी निवासी योगेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के साथ डीएम को निष्पक्ष जांच कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। बताया कि ग्राम पंचायत में कथित घोटाले का शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र दिया गया था। 20 फरवरी को अर्थ एवं संख्याधिकारी को जांच करने के आदेश भी दिए गए थे। आरोप लगाया कि जिसमें कि गठित टीम द्वारा 7 मार्च को घोटाले की जांच होनी थी, लेकिन नहीं हुई। विवाद की संभावना को लेकर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। जांच आख्याधिकारी व टीम द्वारा लगातार गुमराह किया जा रहा है कि पुलिस के साथ गांव में जांच की जाएगी, लेकिन कोई पुलिस नहीं आई। जांच अधिकारी, सचिव व प्रधान के साथ मिलकर एक पक्ष की जांच करते हुए एकतरफा कार्रवाई करके चले गए। ग्रामीणों ने डीएम से घोटाले की जांच को पुन: कराए जाने की मांग की।

हिंदी हिन...