मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- मंडी में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान जारी वीडियो प्रकरण में जांच अधिकारी को प्रभारी सचिव के पक्ष का इंतजार है। शहर विधायक की ओर से की गई शिकायत पर प्रशासन जांच करा रहा है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्र जारी किया है। सचिव को सात दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकरण में उप निदेशक मंडी ने भी सचिव से जवाब-तलब किया था। प्रभारी सचिव ने उप निदेशक के सामने अपनी सफाई दी है। बुधवार को नई सब्जी मंडी में आढ़तियों के अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। आढ़ती डालचंद की दुकान पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता और दुकानदार मंडी में एकत्र हो गए। क्षेत्रीय विधायक रितेश गुप्ता और भाजपा के महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला के यहां धरने पर बैठने के बाद मामला गरम हो गया। विधायक और मंडी की प्रभारी...