बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुमार यादव को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई बीडीओ रुधौली की आख्या पर की गई। ग्राम सचिव पर आरोप है कि मांगी गई जनसूचना को समय से उपलब्ध नहीं कराने, राज्य एवं केंद्रीय वित्त आयोग के धनराशि को खर्च नहीं करने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने का आरोप है। निलंबन आदेश में डीडीओ ने कहा कि बीडीओ ने जगदीश कुमार यादव को लिखित और मौखिक रूप से बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके बाद भी कार्य व्यवहार में सुधार नहीं आया। इस पर ग्राम सचिव ने जारी कारण बतओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन उसका जवाब तक नहीं दिया। सचिव जगदीश कुमार यादव शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किये जाने, अपने पदीय दायित्वों का समय से पालन नहीं करने का आर...