जहानाबाद, अप्रैल 19 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना की पुलिस डिजिटल पुलिसिंग की तौर पर कार्य कर रही है। पुलिस मुख्यालय से अनुसंधानकर्ताओं को लैपटॉप व मोबाईल प्राप्त होने के बाद अनुसंधानकर्ताओं द्वारा डिजिटल तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है। इसके लिए थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार द्वारा उन्हें प्रत्येक दिन लैपटॉप पर ट्रेनिंग दिया जा रहा है। इसमे डिजिटल अनुसंधान कैसे करना है, ई साक्ष्य एप्प पर कोई भी वीडियो ऑडियो कैसे अपलोड करना है, इसके लिए कंप्यूटर टाइपिंग एवं अन्य बेसिक ट्रेनिंग दिया जा रहा है। डिजिटल अनुसंधान अपराधियों को सजा दिलाने में कारगर साबित होगा। गौरतलब हो कि आजकल अपराधियों द्वारा डिजिटल तरीके से अपराध किए जा रहे हैं। ऐसे में डिजिटल साक्ष्य को जुटाना और उसका विश्लेषण करना बहुत जरूरी हो गया है। पुलिस अधिकारियों को लैपटॉप और स्म...