बागपत, दिसम्बर 9 -- बागपत। खट्टा प्रहलादपुर गांव में अनियमितताओं की जांच में अभिलेख उपलब्ध न कराने पर ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों के निर्देश पर डीपीआरओ ने कार्रवाई की। वर्तमान में उन पर हिसावदा और गौसपुर की जिम्मेदारी दी थी। प्रशासन को खट्टा प्रहलादपुर गांव के लोगों ने अनियमितता की शिकायत की थी। डीएम के आदेश पर सीडीओ ने जांच अधिकारी नामित किए गए थे। विभिन्न बिंदुओं पर की गई शिकायत के आधार पर जांच टीम गांव में पहुंची थी। यहां तैनात रहे ग्राम सचिव अनिल कुमार वर्मा को जांच टीम ने अभिलेखों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन उन्होंने टीम को किसी भी तरह का अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए। कई बार टीम ने अभिलेख मांगे थे, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया। डीपीआरओ नितिन कुमार से इसकी शिकायत की और अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए बोला। ...