आजमगढ़, दिसम्बर 8 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर सोमवार की दोपहर को अवदह खास गांव में सीसी रोड की जांच करने के लिए गई तीन सदस्यीय टीम के सामने ही दो पक्षों के लोग भिड़ गए। उनके बीच लाठी-डंडे से मारपीट हुई। हमले में शिकायतकर्ता समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए बरदह थाने में तहरीर दी है। अवदह खास गांव निवासी शशिकांत सिंह उर्फ मोनू ने गांव के पूर्व प्रधान जसवंत सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र देकर बताया था कि सीसीरोड का निर्माण कराए बगैर ही फर्जी तरीके से धनराशि का भुगतान करा लिया गया है। जिस पर ठेकमा विकास खंड अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने तीन सदस्यीय टीम को जांच के लिए निर्देश दिया था। उनके निर्देश पर ठेकमा ब्लाक के एडीओ आईएसडी राजबहादुर पाल, ग्राम विकास अधिकारी बलराम एव...