खगडि़या, जून 4 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए बीते कुछ दिनों पहले तक सरकारी कर्मियों एवं लाभार्थी द्वारा स्वयं सर्वे किया जा रहा था, सरकार व विभाग के गाइडलाइन के हिसाब से लाभार्थी अपने एन्ड्रॉयड मोबाइल से स्वयं भी सर्वे कर सकते थे। लोगों ने सेल्फ सर्वे भी किया, लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो सेल्फ सर्वे में अधिकांश लाभार्थी ऐसे हैं जो नियमानुसार अपात्र है। अधिकारियों द्वारा किए जा रहे जांच में भी यह बातें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड के विभिन्न 21 पंचायतों में सरकारी कर्मियों द्वारा किए गए जरूरतमंद आवास लाभार्थियों की संख्या मात्र 11 हजार 390 है जबकि सेल्फसर्वे का आंकड़ा अधिक है। बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड के विभिन्न 21 पंचायतों के 12 हजार 921 लाभार्थियों ने अपने को आवास योज ना के लिए जरूर...