मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। परीक्षक की जांची गई कॉपियों में से 10 फीसदी कॉपी को प्रधान परीक्षक दुबारा जांचेंगे। प्रधान परीक्षक की दुबारा जांची गई कॉपियों के बारकोड का उसी समय ऑनलाइन ब्योरा देना होगा। यह व्यवस्था पहलीबार की गई है। अबतक प्रधान परीक्षक ने कौन सी कॉपी जांची, जांची या नहीं, इसका कोई रिकार्ड नहीं होता था। 27 फरवरी से इंटर की कॉपी जांच होनी है। इंटर-मैट्रिक की कॉपी जांच में पिछले साल की अपेक्षा इसबार दोगुने से अधिक परीक्षकों की संख्या रहेगी। कॉपियों के सही से मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों की संख्या बढ़ाई गई है। अबतक मूल्यांकन केन्द्रों पर मुश्किल से 70-100 तक परीक्षकों की संख्या रहती थी। मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों ने बताया कि इसबार एक केन्द्र पर 200-250 परीक्षक रहेंगे। एक परीक्षक आठ घंटे में अधिकतम 55 कॉप...