बिजनौर, मई 16 -- बिजनौर। किरतपुर के उस परिवार का कोई व्यक्ति ग्लैंडर फारसी पॉजिटिव नहीं पाया गया है, जिनकी घोड़ी की इस बीमारी के चलते मौत हो गई थी। एनआरसीई हिसार से आई जांच रिपोर्ट में सभी आठों व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि किरतपुर के मोहल्ला चौहानान निवासी एक परिवार की घोड़ी जांच में ग्लैंडर फारसी से पीड़ित निकली थी, जिसकी मौत हो गई थी। घोड़ों के इस घातक फ्लू से मनुष्यों को खतरा कम होता है, लेकिन कुछ दुर्लभ मामलों में इस वायरस के संपर्क में आने वाले मनुष्यों की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। इसके मद्देनजर सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी टीम के जिला पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट डा. प्रतीक किशोर व एपेडेमियोलॉजिस्ट सैयद अली शाकिर ने किरतपुर में मोहल्ला चौहानान पहुंचकर परिवार के सभी सदस्यों से आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही उन्हें एह...