बरेली, अप्रैल 27 -- बरसात से पहले परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना बनाई है। जल निकासी के लिए निर्माणाधीन तीन नालों की लेबलिंग कराई जा रही है। नालों के लेबल की जांच रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिकल सर्विसेज (राइट्स) संस्था को जिम्मेदारी दी है। तीन फर्मों ने नालों के निर्माण का ठेका लिया है। शहर में जल निकासी को बेहतर करने पर नगर निगम काम कर रहा है। बरसात से पहले नये नालों का निर्माण कराया जा रहा है। घटिया निर्माण पर अंकुश लगाने और कार्य मानक पर खरे उतरे, इसको लेकर नगर निगम अधिकारियों ने प्लान बनाया है। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए नाले निर्माण किए जा रहे हैं। इन नालों की गुणवत्ता और लेबलिंग की जांच राइट्स को सौंपी है। तीनों नाले 15 जून तक चालू कर दिए जाएंगे, ता...