देवरिया, जून 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। जांच और इलाज को टीबी मरीजों को चार जगह चक्कर लगाना पड़ रहा है। पुराने भवन से टीबी अस्पताल हटाने से समस्या बढ़ गयी है। होम्योपैथिक भवन में ऑफिस, डब्लूएचओ में ओपीडी,मेडिकल कॉलेज में टीबी मरीजों का जांच और एक्सरे हो रहा है। विभाग के कई जगह विभक्त होने से 2025 तक टीबी समाप्त करने का अभियान प्रभावित हो रहा है। जिला अस्पताल में टीबी मरीजों का जांच, इलाज, एक्सरे व दवा वितरण को अलग से टीबी विभाग बनाया गया था। जहां एक ही जगह पर ओपीडी में डाक्टर टीबी के मरीजों को देखते थे और जांच, इलाज, एक्सरे व दवा भी मिलता था। जिला अस्पताल को समाप्त कर मेडिकल कालेज का निर्माण होने के बाद टीबी अस्पताल पर खतरा मड़राने लगा। करीब 6 महीना पहले मेडिकल कालेज के निर्देश पर टीबी अस्पताल के भवन को खाली कर दिया गया। इससे ओपीडी, आफि...