मोंटाना, अप्रैल 9 -- भारतीय मूल के 36 वर्षीय व्यक्ति भावेशकुमार दहियाभाई शुक्ला पर अमेरिका में एक घरेलू उड़ान के दौरान महिला सह-यात्री के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप है। यह घटना 26 जनवरी को मोंटाना के बेलग्रेड से टेक्सास के डलास जाने वाली उड़ान के दौरान हुई। सरकारी अधिकारियों ने इस मामले में शुक्ला के खिलाफ "अभद्र यौन संपर्क" का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मोंटाना के सरकारी वकील कर्ट अल्मे ने 3 अप्रैल को एक बयान में दी। उनके अनुसार, आरोपी पर मोंटाना संघीय अदालत में एक हलफनामे के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। हलफनामे में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के विशेष एजेंट चाड मैकनिवेन ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि शुक्ला ने उड़ान के दौरान दो बार उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। पीड़िता के अनुसार, पहली बार आरोपी ने उसकी "...