छपरा, मार्च 10 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शामकौरिया के खेल मैदान में स्वर्गीय अखिलेश्वर सिंह क्रिकेट क्लब के बैनर तले खेले गए टी- ट्वेंटी के फाइनल मैच में ज़फ़र एलेवन बनियापुर की टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया। पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी खुशी रौनक ने सिक्का उछाल कर टॉस कराया। वहीं टॉस जीतकर बनियापुर की टीम ने फील्डिंग का निर्णय लिया जबकि शमी एलेवन धेनुकी की टीम ने बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाई। जवाबी पारी खेलते हुए बनियापुर की टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के संदीप कुमार को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रोहित कुमार को दिया गया। मुख्य अतिथि वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने विजेता टीम के कप्तान को कप देकर सम्मानित किया। साथ ही दोनों टीम...