बुलंदशहर, अक्टूबर 21 -- जनपद की हवा सांस लेने लायक नहीं है। दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। जिले में भी हवा गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देश पर प्रशासन ने ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) का दूसरा चरण लागू कर दिया है। प्रदूषण को रोकने के लिए नगर पालिका के पानी के टैंकर व एंटी स्माग गन द्वारा छिड़काव किया जा रहा है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरावट के बाद 225 पर पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। पुराने मरीज़ों के साथ सामने लोगों को प्रदूषण बढ़ने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब दीपावली के अवसर पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ रहा। मंगलवार को सीपीसीबी की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स 225 के साथ और ऑरेंज जोन में दर्ज कि...