जहानाबाद, अप्रैल 21 -- जहानानाबाद, निज संवाददाता। जिला औषधि बिक्रेता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को स्थानीय अरवल मोड़ स्थित एक सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के ज़िला अध्यक्ष नीरज कुमार ने की, जबकि संचालन का दायित्व सचिव राकेश कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित मगध प्रमंडल के संयुक्त सचिव महेन्द्र प्रसाद ने संघ के विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के बाद कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें साप्ताहिक बन्दी का विस्तार सभी प्रखंडों में सुनिश्चित करने का निर्णय भी लिया गया। यह निर्णय दवा व्यवसाय में अनुशासन और एकरूपता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त बैठक में औषधियों के मूल्यों में एकरूपता लाने की दिशा में प्रयास करने तथा अनुशासन समिति के गठन का भी प्रस्ताव पारित किया गया। समिति का उद्देश...