बिजनौर, जनवरी 23 -- लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर की रासेयो की दोनों इकाइयों द्वारा आयोजित विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस को पर्यावरण संरक्षण एवं अल्प बचत दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। शुभारंभ वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन व राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं अल्प बचत के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इन विषयों को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत कुमार तोमर एवं कार्यक्रम अधिकारी सत्यवीर सिंह ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए और स...