नई दिल्ली, अगस्त 13 -- आईपीएल 2026 से पहले लखनऊ सुपर जॉइंट्स और उसके मेंटॉर जहीर खान के रास्ते अलग होने जा रहे हैं। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका बढ़ी हुई जिम्मेदारी के साथ नए मेंटॉर का ऐलान कर सकते हैं। अभी वह 'द हंड्रेड' के लिए ब्रिटेन में हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मेंटॉर को RPSG ग्रुप की बाकी फ्रेंचाइजी की देखरेख की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। रिपोर्ट में घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक स्रोत के हवाले से बताया गया है, 'एलएसजी जहीर खान से अपना नाता तोड़ने जा रही है और नए मेंटॉर को आरपीएसजी ग्रुप की बाकी फ्रेंचाइजी की निगरानी की भी बड़ी भूमिका दी जाएगी।' आरपीएसजी ग्रुप की आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के रूप में फ्रेंचाइजी तो है ही, SA20 में डर्बन सुपर जॉइंट्स और 'द हंड्रेड' में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की मालिक भी वही है। ग्...