नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- सोनाक्षी सिन्हा की शादी के वक्त कई तरह की गॉसिप वायरल थीं। अब उनकी कजन पूजा रूपारेल ने इस मैटर पर बात की है। पूजा का कहना है कि सोनाक्षी बहुत खुश हैं और घरवालों के सपोर्ट से ही शादी हुई। पूजा ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा सोनाक्षी को बहुत प्यार करते हैं और वह बेटों को भले डांट लें लेकिन सोनाक्षी से कुछ नहीं कह सकते। बता दें कि पूजा रूपारेल दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे में काजोल की बहन बनी थीं।फेमस लोगों के साथ होती है कॉन्ट्रोवर्सी हिंदी रश से बातचीत में पूजा बोलीं, 'जब लोग फेमस होते हैं तो कॉन्ट्रोवर्सी होती है। सोनाक्षी की शादी में सबने सपोर्ट किया है। दोनों तरफ के लोग मौजूद थे। मैं शत्रुघ्न अंकल को जानती हूं वह कभी सोनाक्षी के फैसले के खिलाफ नहीं जाएंगे। वह उनकी आंख का तारा हैं। वह अपने बेटों को डांट सकते हैं लेकिन...