शामली, सितम्बर 7 -- थानाभवन नगर में जहारवीर गोगा जी महेडी पर सैकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रसाद चढ़ाकर मनौतियां मांगी। थानाभवन नगर के मेला ग्राउंड स्थित ऐतिहासिक जहारवीर गोगा जी की महेडी पर श्रद्धालुओं ने फल, प्रसाद व झंडा चढ़ाकर मनौतियां मांगी। दिन निकलते ही महेडी परिसर के बाहर श्रद्धालु महिला पुरूष व बच्चों की भारी भीड़ लग गयी। महेडी सेवा समीति द्वारा श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराकर व्यवस्था के साथ प्रसाद चढ़वाया। इस दौरान महेडी परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से पुलिस प्रशासन व कमैटी सदस्याओं के अलावा भी निगरानी की गयी। यहां पर हर वर्ष दूर दूर से श्रद्धालु आते है। मान्यता है कि जो भी यहां पर मनोतियां मांगते है उनकी मनौती पूर्ण होती है। वहीं जिन श्रद्धालुओं की मनौतियां पूरी हो जाती है वह श्रद्धालु श्रद्धा के साथ प्रसाद, फल व झंडा महेडी पर चढ़...