मऊ, जून 22 -- मुहम्मदाबाद गोहना। विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत जहानियापुर में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया पोल विगत पांच दिनों से टूटकर गिरा है। इसके चलते गांव में उपभोक्ताओं को मिलने वाली सप्लाई बंद है। इस समस्या के बाबत ग्रामीण उपभोक्ताओं ने कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन नया पोल नहीं लगाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता रवि, आकाश, मनीष, प्रकाश चौहान, संजय कुमार आदि का कहना है कि विगत पांच दिनों से बिजली का पोल टूटकर गिरने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली सप्लाई नहीं मिलने से बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बेकार पड़े हैं। इस समस्या के बाबत टोल फ्री नम्बर से लगाए विभागीय अधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अबतक नया पोल नहीं लगाया जा सका है। आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अविलम्ब नया पोल नहीं लगाया जाता है...