लखीसराय, मई 3 -- हलसी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरारी इमामनगर पंचायत के जहाना गांव में गुरुवार की देर रात दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान गोली भी चली है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाना गांव निवासी स्वर्गीय बनारसी यादव के पुत्र गुलेश्वर यादव का हारो यादव के पुत्र राजबल्लभ यादव, खेलावन यादव के पुत्र अखिलेश कुमार का 23 डिसमिल जमीन को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा था। इससे पूर्व भी दोनों में मारपीट हुई थी और दोनों पक्ष से हलसी थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था। जिसके बाद गुलेश्वर यादव द्वारा एसडीम कोर्ट में अपील किया गया। जहां एसडीम कोर्ट द्वारा निर्गत आदेश के बाद बीते मंगलवार को रामगढ़ चौक अंचल अधिकारी निशांत कुमार तथा हलसी थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर खाता संख्या 34, खसरा 1277, रकबा 23 ड...