जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण को पत्र लिखकर जहानाबाद क्षेत्र में रेल सेवा विस्तार की मांग की है। उन्होंने जहानाबाद क्षेत्र से जुड़े कई समस्याओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है। कोविड के पहले गयाजी जंक्शन से 63260 मेमू ट्रेन पटना के लिए रात्रि 10 बजे खुलती थी, उसे फिर से शुरू करने की मांग की गई है। इस ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन 20893/ 20894 टाटानगर पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर करने की मांग की गई है। जहानाबाद- बिहार शरीफ के बीच रेल का निर्माण की मांग की गई है। इसके लिए सर्वे कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की गई है। जहानाबाद स्टेशन से प्रमुख बड़े शहरों दिल्ली, चेन्नई, कोलक...