जहानाबाद, सितम्बर 19 -- स्थानीय लोगों की पहल पर घंटों बाद हटाया गया पेड़, गाड़ियों की लगी लंबी कतार काको, निज संवाददाता। जहानाबाद-घोसी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर कड़डुआ पुल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज हवा के कारण एक विशाल पेड़ अचानक बीच सड़क पर आ गिरा। जिसके कारण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और यातायात ठप पड़ गया। गनीमत रही कि पेड़ की चपेट में कोई नहीं आया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मोटरसाइकिल सवार किसी तरह रास्ते से निकालते रहे, लेकिन चारपहिया और भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने पहल कर सड़क से पेड़ हटाने का कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद मार्ग साफ हुआ और जाम में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्य मार्ग पर खड़े ...