पीलीभीत, जुलाई 15 -- वर्ष 2020 मे प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई जहानाबाद शाही सड़क वर्तमान में गड्ढे में तब्दील हो गई है। जबकि इसी मार्ग से कांवड़ यात्रा आती जाती है। इस पर जिम्मेदार विभाग द्वारा अब तक संज्ञान नहीं लिया गया है। बदायूं के कंछला में कांवड़ लेने जाते समय यहां के कांवडिए इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। अब इस वर्ष भी सड़क में गड्ढे होने के कारण कांवडियों को परेशानियां होना तय है। दरअसल नंगे पांव चलते हुए कांवडियों का यहां कंकड़ चुभेंगे और असुविधा भी होगी। इस मार्ग को पिछले लंबे समय से ठीक कराए जाने की दरकार रही। पर जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...