जहानाबाद, जून 28 -- बार- बार पानी टंकी के सप्लाई तार काटे जाने से आपूर्ति हो रही बाधित दरधा नदी पुल के पास संप हाउस से नया टोला सहित कई मोहल्ले में होती है पानी की सप्लाई जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर के बीचो बीच वार्ड नंबर 18 के लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं। पानी की सप्लाई में बार- बार बाधा उत्पन्न होने के कारण मोहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। शहर के दरधा नदी पुल के पास बोरिंग से डाइरेक्ट नया टोला और गड़ेड़ियाखंड मोहल्ले में पानी की सप्लाई होती है। दोनों शहर के घनी आबादी वाला मोहल्ला है। लेकिन पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण करीब दस हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि चोर-उचक्के के द्वारा दरधा नदी पुल के पास बोरिंग का बिजली के तार काटे जाने के कारण दो दिनों से मोहल्ले के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। ज...