फतेहपुर, मई 22 -- फतेहपुर। विधानसभा क्षेत्र के तमाम कार्यो और समस्याओं को लेकर जहानाबाद विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया। लंबित कार्या को गिनाते हुए निस्तारित कराकर पूरा कराए जाने की मांग रखी। साथ ही अन्य विकास कार्यो को लेकर भी चर्चा की गई। जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद में रोटी बसंतखेड़ा, पूरेदान, फतेहपुर अमौली मार्च चौड़ीकरण कराकर क्षेत्रीय जनमानसों के आवागमन की सुगमता के लिए कराया जाना उचित है। चौड़ीकरण हो जाने से तमाम समस्याएं दूर होंगी। उन्होने रिंद नदी पंप कैनाल निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग रखी। गोधरौली सहित दस अन्य गांवों में औद्योगिक इकाइयों द्वारा फेंके जा रहे रासायनिक कचरे से प्रदूषित भूगर्भ जल के अलावा चांदपुर में बायो गैस प्लांट निर्म...