जहानाबाद, अक्टूबर 21 -- थाने में हार्ट अटैक आने से तबीयत बिगड़ी, -गंभीर हालत में पीएमसीएच किए गए रेफर, -हत्या के प्रयास के आरोपी हैं मोहम्मद कलामुद्दीन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जहानाबाद विधानसभा से नामांकन करने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद कलामुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हिरासत में कलामुद्दीन को हार्ट अटैक आ गया। आनन- फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि कलामुद्दीन सोमवार को अपना नामांकन किए थे, उनके विरुद्ध पूर्व के मामले चल रहे थे। जिसके कारण नामांकन से बाहर निकलते हीं सदर थान की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सदर थाने में ही रखा गया था, लेकिन इसी बीच अचानक उनकी तबीयत खर...