जहानाबाद, नवम्बर 15 -- पांचों विधानसभा क्षेत्र में 33 प्रत्याशी नोटा से रहे पीछे सबसे कम अरवल में नोटा को मिला 1451 मत जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जहानाबाद और अरवल जिले के पांचों विधानसभा सीट में इस बार सबसे अधिक नोटा पर बटनजहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने दबाया। वहीं अरवल के मतदाताओं ने अपने पसंद उम्मीदवारों को वोट देने में विश्वास रखा। चुनाव आयोग द्वारा जारी वीटीआर के अनुसार जहानाबाद जिले में 4577, घोसी विधानसभा क्षेत्र में 3073, मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में 2760 और अरवल विधानसभा क्षेत्र में 1451 लोगों ने नोटा में मत डाले। जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 10410 लोगों ने किसी प्रत्याशी को वोट देने के बजाय इनमें से कोई नहीं का विकल्प नोटा को चुना। वहीं अरवल जिले में 3234 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। अरवल विधानस...