पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- जहानाबाद। चोरों ने सराफ की दुकान का ताला तोड़कर नगदी,जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान में रखी तिजोरीनुमा अलमारी को अपने साथ ले गए। हालांकि पुलिस को काबिंग के दौरान अलमारी पास में ही एक खेत से बरामद हो गई। सूचना मिलने पर सीओ सदर ने भी मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। फील्ड यूनिट और डॉग स्कवायड की टीम भी मौके पर पहुंची। बरेली के नबावगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गूलर डांडी निवासी संतोष गंगवार और प्रेम पाल गंगवार पुत्र झाझन लाल गंगवार ने कोतवाली जहानाबाद के ग्राम रम्पुरा मिश्र में बहेड़ी मार्ग पर स्थित देवेश गंगवार की दुकान किराए पर ले रखी है। वह वहां रागिनी ज्वैलर्स के नाम से सराफ का काम करते हैं। चोरों ने मंगलवार रात ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ दिया। चोर दुकान में रखी अलमारी ही उठा ले गए और तखत...