पीलीभीत, जनवरी 1 -- पीलीभीत। जहानाबाद में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 14 वर्षीय किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लिए। 14 वर्षीय मासूम नववर्ष पर गुरूवार सुबह मंदिर में प्रसाद चढ़ाने साइकिल से जा रहा था। तभी डंपर ने उसको कुचल दिया। दूसरे हादसे में ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक की टक्कर में ट्रैक्टर ट्राली चला रहे युवक की मौत हो गई। हादसा थाना जहानाबाद क्षेत्र के कस्बे के निकट नवनिर्मित बाईपास के निकट एक जनवरी को सुबह आठ बजे हुआ। जहानाबाद के कस्बा निवासी 14 वर्षीय ललित कुमार पुत्र रामकुमार कस्बे के ही अन्य बच्चों के साथ कस्बे के ही निकट स्थित एक धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए साईकिल से निकला था। पूजा स्थल पहुंचने से कुछ दूर पहले उधर से निकल रहे डंपर ने साईकिल को टक्कर मार दी। हादसे म...