जहानाबाद, फरवरी 15 -- किंजर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपनी प्रगति यात्रा के तहत जहानाबाद जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की। इस घोषणा से किंजर इलाके के लोग और एनडीए नेता काफी खुश हैं। भाजपा जिला मंत्री मीरा सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष करपी संजीत कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष भरत कुमार यादव, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रोफेसर मनोज शर्मा, गिरिजेश शर्मा, लोजपा आर के रामबचन पासवान वार्ड सदस्य सरवन पासवान, डॉक्टर परमानंद सिंह आदि नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि जहानाबाद में मेडिकल कॉलेज देकर नीतीश कुमार ने अरवल और जहानाबाद जिले के वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...