जहानाबाद, फरवरी 15 -- अरवल, निज संवाददाता। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है शनिवार को जिला अतिथि गृह में एनडीए नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सम्मेलन की जानकारी दी। इस दौरान एनडीए प्रवक्ताओं ने जहां केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को रेखांकित किया। वहीं साफ लहजे में यह भी कहा कि राजद की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज की ओर धकेला था। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा हमारी एकजुटता, प्रतिबद्धता और सुशासन की यात्रा का प्रतीक है। एनडीए का हर कार्यकर्ता हमारी रीढ़ है और एनडीए के गठबंधन एक बड़े परिवार की तरह है, जहां हर सदस्य को सम्मान मिलता है और सशक्त बनाने के लिए अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि...