जहानाबाद, मई 11 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जहानाबाद सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने कहा कि जहानाबाद में बस और ट्रक के भीषण टक्कर में तीन लोगों की जिंदगियां चली गई एवं दर्जनों लोग घायल हैं ,यह सरकार की लापरवाह व्यवस्था का जीता- जागता उदाहरण है । कनौदी- लोदीपुर के समीप निर्मित ओवर ब्रिज का निर्माण में जिस तरह घोर लापरवाही बरती गई है इस लापरवाही का नतीजा है कि लगन के इस माह में लगभग दर्जनों से अधिक लोग सड़क हादसा में इस स्थान पर जिंदगियां खत्म चुके है लगभग 14 जिंदगियां लिल हो चुकी है अब तक सरकार सड़क सुरक्षा के नाम पर नाकाम और लापरवाह है बिहटा सरमेरा-डोभी रोड का निर्माण यूपीए सरकार के कार्यकाल 2013 में ही शुरू की गई थी जो अब तक पूर्ण रूप से कार्य पूरा नहीं कराया जा सकता है लेकिन सरकार के नेताओं हर दिन या बताते हैं कि पटना से गया...