जहानाबाद, मार्च 17 -- तापमान में तीन- चार डिग्री के गिरावट से गर्मी से राहत अधिक बारिश होने पर दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान की आशंका जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहानाबाद जिले में रविवार और सोमवार को चक्रवातीय परिसंचरण का असर देखा गया। मौसम में आई तब्दील के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। रविवार की शाम और सोमवार की सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि किसान इस बात को लेकर चिंतित दिखे कि अगर अधिक वर्षा हो गई तो दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन बूंदाबांदी मामूली रही। इस कारण कटनी के लिए तैयार दलहनी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हल्की बूंदाबांदी के कारण दोपहर में तापमान जो 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जा रहा था, उसमें कमी आई। सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री...